मेरे साथी:-

Monday, August 1, 2011

मुस्कुरा दिया करना

जिन्दगी रुठी भी रही तो शिकवा नहीं कोई,
बस जब तुझे देखुँ, मुस्कुरा दिया करना;
घाव भर जायेंगे देख कर ही तुझको,
जब पास तेरे आऊँ खिलखिला दिया करना ।

वर्षों की थकान यूँ ही मिट जायेगी,
नींद बनकर थोड़ा सुला दिया करना;
कभी-भी मन जब काठ बन जाये,
इतना एहसान करना,रुला दिया करना ।

समझ न पाऊँ गर दुनिया की रीत,
हौले से बस थोड़ा समझा दिया करना;
नफरत भरी दुनिया में झुलस जाऊँ थोड़ा,
द्वेष की आग को बुझा दिया करना ।

भाग तो रहा हूँ मंजिल की खोज में,
बैठ जाऊँ थककर, उठा दिया करना;
भाग-दौड़ की दुनिया में,जब भागता ही जाऊँ,
प्यार की छाँव में बिठा दिया करना ।

भुल जाऊँ हर जख्म, भुल जाऊँ हर गम,
सर पर बस हाथ फिरा दिया करना;
जुड़ा है तुझसे,हर श्वास, हर खुशियाँ,
बस जब तुझे देखुँ, मुस्कुरा दिया करना ।

9 comments:

  1. जिन्दगी रुठी भी रही तो शिकवा नहीं कोई,
    बस जब तुझे देखुँ, मुस्कुरा दिया करना;
    घाव भर जायेंगे देख कर ही तुझको,
    जब पास तेरे आऊँ खिलखिला दिया करना ।

    खूबसूरत भाव, सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत भाव ... बेहद उम्दा

    ReplyDelete
  3. घाव भर जायेंगे देख कर ही तुझको,
    जब पास तेरे आऊँ खिलखिला दिया करना ।

    bahit khoob ! badhai !!

    ReplyDelete
  4. खुबसूरत रचना....

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति महोदय ||

    बधाई स्वीकार करें ||

    ReplyDelete
  6. जब पास तेरे आऊँ खिलखिला दिया करना ।

    Bahut sundar ...

    ReplyDelete
  7. बहुत शानदार रचना लिखी है आपने!
    --
    चौमासे में श्याम घटा जब आसमान पर छाती है।
    आजादी के उत्सव की वो मुझको याद दिलाती है।।....

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति , सुन्दर भावाभिव्यक्ति

    ReplyDelete

कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप