मेरे साथी:-

Thursday, June 16, 2011

शादी की सालगिराह मुबारक हो

'शा'श्वत है इस जग में आपका प्रम,
'दी'पक के समान उज्ज्वल भी है;
'की'मत आँकना है अति दुष्कर,
'सा'मर्थ्य तो इसमे प्रबल ही है ।
'ल'हू के रग-रग में है व्याप्त,
'गि'रि सम हरदम अटल भी है ;
'रा'त्रि के धुप्प तिमिर में भी,
'ह'मेशा चन्द्र सम धवल भी है ।
'मु'मकिन नहीं यह राह बिन आपके,
'बा'तों से सिर्फ कुछ कह नहीं सकता;
'र'हे ये साथ यूँ ही बना हुआ,
'क'लम से ज्यादा कुछ लिख नहीं सकता ।
'हो' ऐसा कि यह दिन यूँ ही हर बार आता रहे ।

इस कविता के प्रत्येक पंक्ति का पहला अक्षर मिलाने पर-"शादी की सालगिराह मुबारक हो" )

(यह कविता हमारी शादी की वर्षगाँठ पर मेरी जीवन साथी 'मानसी' को समर्पित ।)

6 comments:

  1. इस कविता के प्रत्येक पंक्ति का पहला अक्षर मिलाने पर कविता का शीर्षक आता है ।
    शादी की सालगिराह मुबारक हो ।

    ReplyDelete
  2. pradeep ji aur mansi ji aap dono ko meri aur se bhi shadi ki salgirah mubaraq ho-
    ''zindgi ki bahar dekho aap ,
    aishe le-lo nahar dekho aap,
    ek hi sal ki dua kaisee
    sal aise hazar dekho aap.''
    deep ji aap ki ye kavita bahut hi khoobsurat bhavon se rachi gayi hai.badhai.

    ReplyDelete
  3. देर से सही:

    शादी की सालगिराह मुबारक हो :)

    ReplyDelete
  4. शादी की सालगिराह मुबारक हो देर से सही

    ReplyDelete
  5. शादी की सालगिराह मुबारक

    ReplyDelete

कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप