कुछ सुन लो या कुछ सुना दो मुझको,
गुमसुम रहकर न यूँ सजा दो मुझको,
जान से भी प्यारी है तेरी ये मुस्कुराहट,
मुस्कुरा कर थोड़ा सा हँसा दो मुझको |
आँखों से ही कुछ सीखा दो मुझको,
थोड़ी सी खुशी ही दिखा दो मुझको,
तेरी खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं है,
अपनो की सूची में लिखा दो मुझको |
पलकें उठा के एक नज़र जरा दो मुझको,
ज़न्नत के दरश अब करा दो मुझको,
तेरी जीत में ही छुपी है मेरे जीतने की खुशी,
नैनों की लड़ाई में थोड़ा हरा दो मुझको |
बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
ReplyDeleteबधाई ||
नयन से चाह भर, वाण मार मार कर
ReplyDeleteह्रदय के आर पार, झूरे चला जात है |
नेह का बुलाय लेत, देह झकझोर देत
झंझट हो सेत-मेत, भाग भला जात है |
बेहद तकरार हो, खुदी खुद ही जाय खो
पग-पग पे कांटे बो, प्रेम गीत गात है |
मार-पीट करे खूब, प्रिय का धरत रूप
नयनों से करे चुप, ऐसे आजमात है ||
धन्यवाद रविकर जी |
ReplyDeleteआपकी रचना बेहद उम्दा |
वाह ...बेहतरीन प्रस्तुति ।
ReplyDeleteधन्यवाद विद्या जी |
ReplyDeleteबहुत सुंदर,खूबसूरत लफ्ज
ReplyDeleteNice .
ReplyDeletehttp://hbfint.blogspot.com/2011/09/8.html