सबकी अपनी राय है, सबके अपने तर्क |
कौन पास कौन फेल है, किसमे कितना फर्क ||
एक अलग है अनुभव इसका, एक अलग एहसास |
एक अलग है रिश्ता शादी, रहता दिल के पास ||
सब रिश्तों को तोड़ता, होता ऐसा उधार |
आदत जिसको लग जाती, करता बारम्बार ||
आशा की बस एक किरण, हृदय को देती संचार ।
मन को देती हौसला, आगे बढ़ने का विचार ।।
आधुनिकता की दौड़ में, खो रहा सर्वस्व ।
चोटिल होती प्रकृति, अनैतिकता का वर्चस्व ।।
भींगा भींगा ये मन है, भींगी उनकी याद ।
एक अदद सानिध्य मिले, रब से यही फ़रियाद ।।
सही दिशा में न हो तो, मेहनत है बेकाम ।
किस्मत का रोना रोते, कुछ न बनता काम ।।
पूजते हैं हम नारी का, कई विभिन्न स्वरुप ।
जन्म पूर्व ही मारते, नारी का प्रथम जो रूप ।।
गीत, कविता होते हैं, हृदय के उदगार ।
किसी के रोके रुके नहीं, भावनाओं की धार ।।
सुख अलग ही देते हैं, रिश्ते-नाते प्यार ।
जीवन को चल रखे सदैव, अपनत्व की बौछार ।।
नर रूप में घूम रहे, आज कई पिशाच |
मर रही है मानवता, व्याघ्र रहे हैं नाच ||
झेल रहे हैं आम जन, नेता रोटी सेंके |
कानून साथ देता उसका, जो रुपैया फेंके ||
बहुत बढिया !
ReplyDeleteगीत, कविता होते हैं, हृदय के उदगार ।
ReplyDeleteकिसी के रोके रुके नहीं, भावनाओं की धार ।।
बेहतरीन,उम्दा अभिव्यक्ति,सुंदर रचना,,,,
ReplyDeleterecent post: वजूद,
बहुत खूब
ReplyDeleteKya bat hai !
ReplyDelete