जब जागो तुम नींद से, जानो तभी सवेरा है ।
जाग के भी गर आँख बंद, चारो तरफ अँधेरा है ।।
तुम जो आये है खिला, मन का ये संसार ।
चहक रहा है अंग-अंग, आया है बहार ।।
ऑक्टोपस हैं हर जगह, चूस रहें हैं खून।
मानव बीच हरवक्त छुपे, अक्टूबर या जून ।।
आहट है ये मौत की, बूझ सको तो बूझ ।
जो इसको है बूझ गया, रहा स्वयं से जूझ ।।
बेटियाँ महकाती हैं, घर-आँगन सब एक-सा ।
चंचल मन रिझाता सबको, हृदय होता नेक-सा ।।
झिझक ये कैसी पूछता, आईना आधी रात ।
आँखे खुद ही बोलती, हर राज की बात ।।
रिश्तों की जमीन को, सींचों तुम बस प्यार से ।
अटूट-सा रिश्ता बन जाता, दोस्त हो या यार से ।।
एक तरफ हैं पूजते, बना के दुर्गा काली ।
कोख में ही हैं मारते, मानवता को गाली ।।
जीवन स्त्री का नहीं, परिचय की मोहताज |
वो समाज का कल है, वो समाज का आज ||
महिलाएं हैं हर जगह, पांव रही पसार ।
हर क्षेत्र में जम रहीं, हर और विस्तार ।।
जिंदगी ही पूछ रही, जीवित हैं क्या हम |
श्वास लेना ही नहीं, जीवन का है मर्म ||
रे मन गाओ गीत तुम, कलियों संग मुसकाओ |
दुनिया ही जब डोल रही, तुम भी संग में डोल जाओ ||
याद आई है फिर, तेरी मेरी वही कहानी |
गुजरे हुए वो शाम सुहाने, रेत पे बनी निशानी ||
नोक-झोंक तो अंग हैं, प्यार का, उद्गार का |
रिश्तों को सुदृढ़ करे, खुशनुमा संसार का ||
मेरे मन न हार तू, डरना नहीं तू जान लें |
पीड़ा नहीं है व्यर्थ मिलते, सत्य को तू पहचान ले ||
वक्त का तकाजा है, रिश्तों का हो आकलन |
बही खाते में लिखे, कहता है ये आज मन ||
पैसे और शराब से, मिल जाते हैं वोट |
लोकतन्त्र में आज कल, उड़ते नोट पे नोट ||
सत्य और सटीक भी ... कही कहीं पर वार किया कहीं कहीं पर प्यार भी
ReplyDeleteआभार !!
मेरी नयी पोस्ट पर आपका स्वागत है
http://rohitasghorela.blogspot.in/2012/12/blog-post.html
aapka kavya pitaara svagat yogya hai
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (09-12-2012) के चर्चा मंच-१०८८ (आइए कुछ बातें करें!) पर भी होगी!
सूचनार्थ...!
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसच्चाई से भरी सटीक प्रस्तुति,,बधाई प्रदीप जी,,,
ReplyDeleterecent post: बात न करो,
अच्छी प्रस्तुति..बधाई
ReplyDeleteजब जागो तुम नींद से, जानो तभी सवेरा है ।
ReplyDeleteजाग के भी गर आँख बंद, चारो तरफ अँधेरा है ।।
एक सार्थक सन्देश देती सुंदर प्रस्तुति.
बहुत ही बेहतरीन रचना...
ReplyDeleteबेहतरीन प्रस्तुति
ReplyDeleteबढ़िया लगा ...आप भी पधारो मेरे घर पता है ....
ReplyDeletehttp://pankajkrsah.blogspot.com
आपका स्वागत है
अस्फुट विचारों को लिए चलती है यह रचना ,नारी से लोकतंत्र के बिकाऊ वोट तक लेकिन जाती असर छोड़ कर है .
ReplyDelete
ReplyDeleteहमें चर्चा मंच पे लाने का आपका आभार .