हे वीर लड़ाका तुझे नमन है,
लाल भारती तुझे नमन है ।
हर मुश्किल से लड़ लेते हो,
शौर्य सहित सब सह लेते हो ।
दुश्मन को हुँकार दिखाते,
कैसी भी दशा में रह लेते हो ।
युद्ध स्थल ही तेरा चमन है,
वीर लड़ाका तुझे नमन है ।
दुश्मन से हो देश बचाना,
या बाढ़ से हमे बचाना,
प्राकृतिक विपदा हो कोई,
तुझको बस आता है बचाना ।
तुझसे ही फैला ये अमन है,
वीर लड़ाका तुझे नमन है ।
है आतंक से लोहा लेते,
सीमा पर भी सुरक्षा देते,
बर्फीले धरती पर भी तो,
भारत माँ की लाज बचाते ।
वतन परस्ती तेरा लगन है,
वीर लड़ाका तुझे नमन है ।
अपना सुख तुझे याद कहाँ है,
जोखिम से भरा तेरा जहाँ है,
भारत को परिवार बनाया,
परिजन को भी त्यागा यहाँ है ।
न्योच्छावर तूने किया जनम है,
वीर लड़ाका तुझे नमन है ।
-प्रदीप कुमार साहनी
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (10-02-2016) को ''चाँद झील में'' (चर्चा अंक-2248)) पर भी होगी।
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
चर्चा मंच परिवार की ओर से स्व-निदा फाजली और अविनाश वाचस्पति को भावभीनी श्रद्धांजलि।
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत बढ़िया रचना ।
ReplyDeleteMGM, Gambling, Casino, and Sports Betting - Drm CDC
ReplyDeleteFor more information, 춘천 출장안마 visit mgm.mgm.mgm.com. In our latest guide, 오산 출장마사지 you can browse through the best 군포 출장샵 casino and 춘천 출장샵 sports 시흥 출장샵 betting