मेरे साथी:-

Saturday, October 6, 2012

वो औरत

देखा उस दिन उस घर में
शादी का जश्न था;
आँगन था भरा पूरा
हो रहा हल्दी का रस्म था,
ठहाकों की गूंज थी 
हँसी मज़ाक कमाल था, 
समां देखकर खुशियों का 
"दीप" भी खुशहाल था | 

तभी अचानक नजर उठी 
छत पर जाकर अटक गई, 
एक काया खड़ी-खड़ी 
सब दूर से ही निहार रही, 
होठों पे मुस्कान तो थी 
नैनों में पर बस दर्द था, 
आँखों के कोर नम थे 
हृदय में एक आह थी; 
बुझी-बुझी सी खड़ी थी वो 
बातें उसकी रसहीन थी, 
खुशियों के मौसम में भी 
वो औरत बस गमगीन थी | 

श्वेत वस्त्र में लिपटी हुई 
सूने-सूने हाथ थे, 
न आभूषण, न मंगल-सूत्र, 
सूनी-सूनी मांग थी, 
चेहरे में कोई चमक नहीं 
मायूसी मुख मण्डल में थी; 
नजरें तो हर रसम में थी 
पर हृदय से एकल में थी | 
उस घर की एक सदस्य थी वो, 
वो लड़के की भोजाई थी, 
था पति जिसका बड़ा दूर गया 
बस मौत की खबर आई थी; 
दूर वो इतना हो गया था 
तारों में वो खो गया था | 

घरवालों का हुक्म था उसको 
दूर ही रहना, पास न आना, 
समाज का उसपे रोक था 
सबके बीच नहीं था जाना; 
शुभ कार्य में छाया उसकी 
पड़ना अस्वीकार था, 
शादी जैसे मंगल काम में 
ना जाने का अधिकार था | 

खुशियाँ मनाना वर्जित था, 
रस्मों में उसका निषेध था; 
झूठे नियमों में वो बंधी 
न जाने क्या वो भेद था; 
जुर्म था उसका इतना बस 
कि वो औरत एक विधवा थी, 
जब था पति वो भाभी थी, 
बहू भी थी या चाची थी, 
पति नहीं तो कुछ न थी 
वो विधवा थी बस विधवा थी | 

एक औरत का अस्तित्व क्या बस, 
पुरुषों पर ही यूं निर्भर है ? 
कभी किसी की बेटी है, 
कभी किसी की पत्नी है, 
कभी किसी की बहू है वो, 
तो कभी किसी की माता है; 
उसकी अपनी पहचान कहाँ, 
वो क्यों अब भी अधीन है ? 
इस सभ्य समाज के सभी नियम 
औरत को करे पराधीन है; 
वो औरत क्यों यूँ लगा-सी थी ? 
वो औरत क्यों मजबूर थी ? 
उसपर क्यों वो बंदिश थी ? 
वो खुद से ही क्यों दूर थी ?

33 comments:

  1. दिनों दिन निखरती कविता
    एक मर्म है इस कविता में ...और समाज का झूठा आईना दोगलापन .....बहुत खूब

    ReplyDelete
    Replies
    1. ब्लॉग में आने के लिए धन्यवाद अंजु जी |

      Delete
  2. प्रश्न सही है मित्रवर, किन्तु पुरुष का दोष ।

    इतना ज्यादा है नहीं, वह रहता खामोश ।

    वह रहता खामोश, सास ननदें दें ताने ।

    महिलाओं का जोर, पुरुष भी उनकी माने ।

    सीधा अत्याचार, नारियां शत्रु रही हैं ।

    घोर अंध-विश्वास, नहीं यह प्रश्न सही है ।। ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका कहना बिलकुल सही है रविकर जी | इसलिए मैंने भी कहीं सीधे तौर पे सिर्फ पुरुषों को कटघरे में खड़ा नहीं किया है | इन अंधविश्वास और इन दुरीतियों के लिए पूरा समाज जिम्मेवार है |

      Delete
  3. आपका आभार आदरणीय रविकर जी |

    ReplyDelete
  4. Replies
    1. आपका आभार | इसी तरह ब्लॉग में आते रहें और उत्साहबर्धन करते रहें |

      Delete
  5. आज के समाज में हो रहे बेबुनियाद परम्पराओं को बड़ी ही खूबशुरती से रचना
    के माध्यम उकेरा है,,,,बधाई...प्रदीप जी,,,,

    RECENT POST: तेरी फितरत के लोग,

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद |

      Delete
  6. गाफिल जी अति व्यस्त हैं, हमको गए बताय ।

    उत्तम रचना देख के, चर्चा मंच ले आय ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका आभार रविकर जी |

      Delete
  7. घिसट-घिसट कर चल रहीं , कल की रीतें आज |
    मिलजुल कर सब मनन करें,कितना सभ्य समाज ||


    भाई प्रदीप जी, कल के प्रश्न का हल आज ढूँढना ही होगा.सशक्त रचना के लिये बधाई.

    ReplyDelete
    Replies
    1. This comment has been removed by the author.

      Delete
    2. आपका आभार आदरणीय अरुण जी | इसी तरह कृपा बनाए रखें और ब्लॉग में आकार उत्साहबर्धन करते रहें |

      Delete
  8. ठहाकों की गूँज थी (कि को की करें )

    सूने सूने हाथ थे (सुने सुने ठीक करें )

    मंगल सूत्र करें मंगल सूत को
    कभी किसी की बेटी है ....कि ठीक करें
    अति भाव पूर्ण चित्र परधान रचना .बधाई .

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका धन्यवाद आदरणीय वीरेंद्र जी | ब्लॉग में आकार इसी तरह उत्साहबर्धन और मार्गदर्शन करते रहें ताकि निरंतर सुधार कर सकूँ |

      Delete
  9. अति भाव पूर्ण चित्र प्रधान रचना .बधाई .कृपया अपने परिचय में इस पंक्ति को शुद्ध करें -
    उन्मुक्त साहित्याकाश में, बस घुमा करता हूँ,.......घूमा .....
    काव्य पढता-रचता हूँ और झुमा करता हूँ;.............झूमा ........

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी जरूर | आपके द्वारा दिखाई गई सभी गलतियों में सुधार कर रहा हूँ |

      Delete
  10. गंगा-दामोदर ब्लॉगर्स एसोसियेशन-
    आदरणीय मित्रवर-
    धनबाद के ISM में
    दिनांक 4 नवम्बर 2012 को संध्या 3 pm
    पर एसोसियेशन के गठन के लिए बैठक रख सकते हैं क्या ??
    अपनी सहमति देने की कृपा करे ||
    सायंकाल 6 से 9 तक एक गोष्ठी का भी आयोजन किया जा सकता है ||
    भोजन के पश्चात् रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था रहेगी-

    ReplyDelete
  11. एक औरत का अस्तित्व क्या बस,

    पुरुषों पर ही यूं निर्भर है ?


    बिलकुल सटिक सवाल,क्या बात है,सही मुद्दा उठाया है आपने..!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आपका ब्लॉग में आने के लिए | इसी तरह कृपा दृष्टि बनाए रखें |

      Delete
  12. आज 10/10/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत आभार |

      Delete
  13. नारी की त्रासदी .... पर अब मान्यताएँ बदल रही हैं ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सही कहा आपने | कुछेक रूढ़िवादियों को छोड़ कर बाकी लोगों के सोच में बहुत परिवर्तन आया है |

      Delete
  14. सुन्दर अभिव्यक्ति आप भी पधारो...pankajkrsah.blogspot.com पर स्वागत है

    ReplyDelete
  15. सटीक और सार्थक भाव रचना..

    ReplyDelete
  16. आज के परिप्रेक्ष्य में बड़ा ही उम्दा और सार्थक रचना...

    ReplyDelete
  17. दोहरे मानदंडों को उजागर करती मार्मिक प्रस्तुति !

    ReplyDelete

कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप