आग, पानी से दूर ही रहो,
एक जलाती, एक डुबाती है;
मत मोलो खतरा,
बोले, हरे राम का तोता।
डर, आलस के पास न जाओ,
एक रोकती, एक रुकवाती है;
आए खतरा तो लडो,
बोले, हरे राम का तोता।
पैसा, लड़की को समझ से झेलो,
एक भागती, एक भगाती है;
जानकारी ही बचाव,
बोले, हरे राम का तोता।
प्यार, दोस्ती को मिक्स मत करो,
एक सवांरता, एक बचाता है;
दोनों का दरकार,
बोले, हरे राम का तोता।
नशा, पढ़ाई के अंत को जानो,
एक गिराती, एक उबारती है;
नशा नहीं थोड़ा भी,
बोले, हरे राम का तोता।
गम, खुशी के भेद को समझो,
एक रुलाती, एक हँसाती है;
मस्ती ही हो फितरत,
बोले, हरे राम का तोता।
एक जलाती, एक डुबाती है;
मत मोलो खतरा,
बोले, हरे राम का तोता।
डर, आलस के पास न जाओ,
एक रोकती, एक रुकवाती है;
आए खतरा तो लडो,
बोले, हरे राम का तोता।
पैसा, लड़की को समझ से झेलो,
एक भागती, एक भगाती है;
जानकारी ही बचाव,
बोले, हरे राम का तोता।
प्यार, दोस्ती को मिक्स मत करो,
एक सवांरता, एक बचाता है;
दोनों का दरकार,
बोले, हरे राम का तोता।
नशा, पढ़ाई के अंत को जानो,
एक गिराती, एक उबारती है;
नशा नहीं थोड़ा भी,
बोले, हरे राम का तोता।
गम, खुशी के भेद को समझो,
एक रुलाती, एक हँसाती है;
मस्ती ही हो फितरत,
बोले, हरे राम का तोता।
No comments:
Post a Comment
कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"