मेरे साथी:-

Tuesday, February 9, 2016

वीर लड़ाका तुझे नमन है

हे वीर लड़ाका तुझे नमन है,
लाल भारती तुझे नमन है ।

हर मुश्किल से लड़ लेते हो,
शौर्य सहित सब सह लेते हो ।
दुश्मन को हुँकार दिखाते,
कैसी भी दशा में रह लेते हो ।

युद्ध स्थल ही तेरा चमन है,
वीर लड़ाका तुझे नमन है ।

दुश्मन से हो देश बचाना,
या बाढ़ से हमे बचाना,
प्राकृतिक विपदा हो कोई,
तुझको बस आता है बचाना ।

तुझसे ही फैला ये अमन है,
वीर लड़ाका तुझे नमन है ।


है आतंक से लोहा लेते,
सीमा पर भी सुरक्षा देते,
बर्फीले धरती पर भी तो,
भारत माँ की लाज बचाते ।

वतन परस्ती तेरा लगन है,
वीर लड़ाका तुझे नमन है ।

अपना सुख तुझे याद कहाँ है,
जोखिम से भरा तेरा जहाँ है,
भारत को परिवार बनाया,
परिजन को भी त्यागा यहाँ है ।

न्योच्छावर तूने किया जनम है,
वीर लड़ाका तुझे नमन है ।

-प्रदीप कुमार साहनी

Monday, February 8, 2016

यादों में तेरे दिन गुजर जाता रहा है

भीड़ में रहकर भी वास्ता है तन्हाई से,
यादों में तेरे दिन गुजर जाता रहा है ।

तू खिलखिलाती रही है, मैं मुस्कुराता रहा हूँ,
मुस्कुराहट का सबब दिल बताता रहा है ।

आँखें बंद कर अकसर यादें टटोलता हूँ मैं,
तू आती नहीं है, और ये जाता रहा है ।

रुसवाई की शिकायत क्या करोगी मुझसे,
प्यार मेरा खुद रुसवा कराता रहा है ।

मुफलिसी का आलम अब पुछो नहीं हमसे,
मैं जीतता रहा हूँ, ये हराता रहा है ।

चराग-ए-ईश्क लेकर, हूँ आगे मैं आया,
जल यादों का दिया यूँ सताता रहा है ।

इस हुश्न पर तेरे, मैं कुर्बान तो हो लूँ,
पर ईश्क ये नामुराद यूँ रुकाता रहा है ।

रहनुमा-ए-ईश्क कभी बनना नहीं है मुझको,
प्यादा बनने की चाह दिल लुभाता रहा है ।

दूर तू मुझसे,यूँ जाती रही हर वक्त ही,
दिल कमबख्त सपनो में घर बसाता रहा है ।

-प्रदीप कुमार साहनी

कवि की मनोदशा

एक कवि हूँ मैं,
सदैव ही उपेक्षित,
सदैव ही अलग सा,
यूँ रहा हूँ मैं ।

पता नहीं पर क्यों,
सब भागते हैं मुझसे,
हृदय की बात बोलूँ,
तिरस्कार है होता ।

कविता ही दुनिया,
कविता ही भावना,
कविता ही सर्वस्व,
मेरा भंडार है यही ।

छंद मेरे कपडे,
अलंकार मेरे गहने,
रचना ही है भोजन,
मेरा संसार यही है ।

भावनाएँ अकसर बहकर,
कविता में है ढलती,
फिर भावनाओं का मेरे,
यूँ बहिष्कार क्यों है ।

क्यों नहीं सब सुनते,
खुले दिल से कविता,
हठ कर कर सबको,
कब तक सुनाता जाऊँ ।

काव्य ही जब धर्म है,
कविता ही तो कहुँगा,
सुनने को तुझे आतुर,
कैसे बनाता जाऊँ ।

क्यों नहीं समझते,
कृपा है माँ शारदे की,
मैं भी बहुत खाश हूँ,
एक कवि हूँ मैं ।

हाँ मैं कवि हूँ,
कविता ही सर्वस्व है,
देखो भले जिस भाव से,
पर हाँ मैं कवि हूँ ।

-प्रदीप कुमार साहनी

Sunday, February 7, 2016

आयेंगे ऋतुराज बसंत

खिल गए सरसों पीले पीले,
पीत रंग में रंगी धरा है,
वृक्षों में नव कोंपल फूटे,
पुनः यहाँ सब हरा भरा है ।

पतझड़ के वे रुखे से पल,
हो चला अब उसका अंत,
प्रकृति सत्कार में जुटी,
आयेंगे ऋतुराज बसंत ।

कामदेव के पुत्र बसंत का,
आना सरस, सुखद संयोग है,
कंपकंपाती शीत ऋतु का,
हम सबसे मीठा वियोग है ।

मानो ज्यों श्रृंगार कर लिया,
धरनि ने अद्भूत अनंत,
कोकिल स्वागत गान है गाती,
आयेंगे ऋतुराज बसंत ।

आम्र बौरों से लदने आतुर,
पुष्प खिले चहुँ ओर यहाँ हैं,
हिम पिघल कर चरण पखारे,
ऐसी किसकी शान कहाँ है ?

पवन देव स्वयं झूला झुलावे,
ये ऋतुओं में है महंत,
हरियाली चहुँओर शोभती,
आयेंगे ऋतुराज बसंत ।

वर्ष पुराना खोल के चोला,
बदलेगा नव वर्ष में अब तो,
खुशियों के त्योहार सजेंगे,
तन मन होंगे हर्ष में अब तो ।

माघ मास की शुक्ल पंचमी,
चेतन बन होगा जड़ंत,
सोलह कला में खिलि प्रकृति,
आयेंगे ऋतुराज बसंत ।

-प्रदीप कुमार साहनी

**कवि की दशा** (हास्य कविता)

वह कवि है,
हाहाकार है,
डरते हैं बच्चे,
बस नाम से उसके ।

सोता नहीं जब रात में,
कहती उसकी माँ,
सोता है या बुलाऊँ,
जगा होगा वो कवि,
बच्चा खुद ब खुद,
सो जाता है यूँ ही ।

बुजुर्ग भी अकसर,
कतराते हैं उससे,
कतराना क्या है जी,
घबराते हैं उससे,
डरते हैं सोचकर,
छोड़ न दे कहीं,
कविता रुपी बम कोई ।

हमउम्र भी अकसर,
मिलते नहीं दिल से,
काम का बहाना कर,
खिसकते ही जाते ।
हाफिज सईद से ज्यादा,
इससे सिहरते जाते ।

पर उसको नहीं है गम,
आखिर वो कवि है,
जिह्वा में सदैव,
कविता है बसती,
अधर जब फड़फड़ाये,
कविता है झड़ती ।
आतुर रहता सदैव,
सुनाने अपनी रचना,
पकड़ पकड़ कर अकसर,
वो सुनाता भी है ।

बीच चौपाल में अकसर,
बिना चेतावनी दिए ही,
जब शुरु कर देता है,
काव्य पाठ अपना ,
बच बचाकर लोग,
तब फूटने हैं लगते ।
गिरते-पड़ते इधर उधर,
सरकने हैं लगते ।

पर अब कला उसकी,
पहचान में है आई,
अकसर लोग उसको,
अब बुलाते भी हैं,
भीड़ हो या जाम हो,
या कैसा भी रगड़ा हो,
तीतर बितर करने को,
उसकी सुनवाते भी हैं ।

बच्चे को सुलाना हो,
या भीड़ को भगाना हो,
हर काम में उसको,
याद करते हैं लोग ।

वो बस सुनाता है,
दिल की दिल में गाता है,
कविताएँ ही बनाता है,
जिस किसी भी रुप में,
भावनाएँ बहाता है,
आखिर वो कवि है ।
वो एक कवि है ।

(कृपया हास्य रूप में ही लें)

-प्रदीप कुमार साहनी

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप