मेरे साथी:-

Wednesday, November 21, 2012

गुमशुदा

रहता है सबके आस-पास ही
फिर भी न जाने कैसे
हो ही जाता है सबका
कभी न कभी कुछ न कुछ-
गुमशुदा |

इस भेड़ चाल के दौर में,
सब कुछ है गुमशुदा;
इसका भी कुछ गुमशुदा,
उसका भी कुछ गुमशुदा |

किसी का ईमान गुमशुदा,
किसी का जहान गुमशुदा;
गुमशुदा है अपने ही अंदर की अंतरात्मा,
जीवित होके भी जान गुमशुदा |

जीवन से बहार गुमशुदा,
किसी का संस्कार गुमशुदा;
गुमशुदा है हृदय के अंदर का बैठा वो भगवान,
तलवार तो है पर धार गुमशुदा |

मतिष्क से एहसास गुमशुदा,
हृदय से जज़्बात गुमशुदा;
गुमशुदा है मानव के अंदर की मानवता,
जुबान तो है ही पर मिठास गुमशुदा |

रिश्तों से विश्वास गुमशुदा,
अपनों पर से आस गुमशुदा;
गुमशुदा है पहले जो होता था परोपकार भाव,
एक दूजे के हृदय में आवास गुमशुदा |

नहीं है किसी को फिकर,
नहीं है किसी को खोज;
जो गुम हो गया वो गुम ही रहे,
जो एक बार गया वो सदैव के लिए-
गुमशुदा |

11 comments:

  1. बहुत बढ़िया विषय उठाया है ।

    प्रिय प्रदीप जी ने ।

    जिन्दगी ही है गुमशुदा

    गमजदा ।।

    शुभकामनायें ।।

    ReplyDelete
  2. डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक"November 21, 2012 at 4:04 PM

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  3. अरुन शर्माNovember 21, 2012 at 4:59 PM

    बहुत ही उम्दा रचना मित्र बधाई

    ReplyDelete
  4. "गुमशुदा" समाज पर एक तंज हैं। जिसने भी इसे पढ़ा एक कटार सी उनके दिलों पर जरुर चली होगी।

    क्या कहने ... वाह।

    ReplyDelete
  5. बढ़िया प्रस्तुति हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  6. राजेन्द्र स्वर्णकारNovember 24, 2012 at 12:03 AM

    वाह वाह प्रदीप जी ! एक शब्द के इर्द-गिर्द कितनी सच्चाइयां ! आपकी लेखनी कमाल करती रहे … वाऽह ! क्या बात है !

    सुंदर भाव ! सुंदर शब्द !

    खूबसूरत रचना !

    शुभकामनाओं सहित…

    ReplyDelete
  7. राजेन्द्र स्वर्णकारNovember 24, 2012 at 12:11 AM

    प्रदीप कुमार जी , कमेंट देने के सिस्टम में पूरी तरह परिवर्तन करलें … कमेंट देने की प्रक्रिया इतनी उबाऊ और समय खाने वाली हो तो कमेंट की इच्छा ही खत्म हो जाती है … # और कमेंटकर्ता के नाम को क्लिक करने पर भी आपके ही ब्लॉग के खुलने का सिस्टम तो आपके यहां ही देखा … :( भई ! आपके कमेंटकर्ता तक कोई और न पहुंचे इसके पीछे क्या मंशा है ??

    ReplyDelete
  8. आपका बहुत बहुत आभार |

    ReplyDelete
  9. लोकतंत्र से है लोक जुदा ,

    नेता से है ईमान जुदा ,

    तू मुझसे मैं तुझसे जुदा ,

    या खुदा .

    बढ़िया पोस्ट है गम शुदा ,

    तलाश गुमशुदगी की ,

    लिखा रपट इस गुमशुदा की .

    ReplyDelete
  10. बढ़ि‍या...यहां सब कुछ है गुमशुदा

    ReplyDelete

कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप