तू होती गई जब दूर मुझसे,
मैं तुझमे ही और खोता गया,
भीड़ बढ़ती गई महफिल में,
मैं तन्हा और तन्हा होता गया ।
तू खुद की ही करती रही जब,
मैं तेरे ही सपने पिरोता गया,
तू खुशियों में नाचती गाती रही,
मैं तो याद कर तुझे रोता गया ।
मशहूर कर दिया तुझे जमाने में,
मैं खुद गुमनाम यूँ होता गया,
तू समझ बैठी मुझे नाकाबिल तेरे,
मैं काबिलियत अश्कों में डुबोता गया ।
शान से चल पड़ी तू छोड़कर मुझे,
मैं बेवफाई को तेरे भिंगोता गया,
रुसवाई तेरी तो रोक दी मैने ऐ "दीप",
पर बदले में खुद रुसवा होता गया ।
आभार शास्त्री जी ।
ReplyDeleteउम्दा ..
ReplyDelete