अजब गजब दुनिया है भैया,
अजब गजब हैं लोग ।
रहे भागते जीवन भर ये,
क्या ना करें प्रयोग ।।
पैसों पर ही ध्यान है सबका,
नहीं कहीं है चैन।
दिन भर तो ये रहे ऊँघते,
नींद बिना है रैन ।।
रिश्ते नाते भूल गए सब,
हुआ ये जीवन व्यर्थ ।
स्वार्थ सिद्धि ही जीवन इनका,
परहित में असमर्थ ।।
सब पर ही संदेह है अब तो,
नहीं कहीं विश्वास ।
जिससे थोड़ा लाभ है मिलता,
वही है खासम ख़ास ।।
देश की खाकर लगे बोलने,
लोग विदेशी बोल ।
दुश्मन का गुणगान हैं करते,
कैसा है ये झोल ।।
-प्रदीप कुमार साहनी
अजब गजब हैं लोग ।
रहे भागते जीवन भर ये,
क्या ना करें प्रयोग ।।
पैसों पर ही ध्यान है सबका,
नहीं कहीं है चैन।
दिन भर तो ये रहे ऊँघते,
नींद बिना है रैन ।।
रिश्ते नाते भूल गए सब,
हुआ ये जीवन व्यर्थ ।
स्वार्थ सिद्धि ही जीवन इनका,
परहित में असमर्थ ।।
सब पर ही संदेह है अब तो,
नहीं कहीं विश्वास ।
जिससे थोड़ा लाभ है मिलता,
वही है खासम ख़ास ।।
देश की खाकर लगे बोलने,
लोग विदेशी बोल ।
दुश्मन का गुणगान हैं करते,
कैसा है ये झोल ।।
-प्रदीप कुमार साहनी