मेरे साथी:-

Thursday, October 15, 2015

कलम मेरी यूँ बंधी है पड़ी

कलम उठा जब लिखने बैठा,
बाॅस का तब आ गया फोन;
बाकि सारे काम हैं पड़े,
तू नहीं तो करेगा कौन ?

भाग-दौड़ फिर शुरु हो गई,
पीछे कोई ज्यों लिए छड़ी;
शब्द अंदर ही घुट से गए,
कलम मेरी यूँ बंधी है पड़ी ।

घर बैठ आराम से चलो,
कुछ न कुछ लिख जायेगा;
घरवाली तब पुछ ये पड़ी,
कब राशन-पानी आयेगा ?

फिर दौड़ना शुरु हुआ तब,
काम पे काम की लगी झड़ी;
जगे शब्द फिर सुप्त पड़ गए,
कलम मेरी यूँ बंधी है पड़ी ।

काम खतम सब करके बैठा,
शब्द उमड़ते उनको नापा;
लगा सहेजने शब्दों को जब,
बिटिया बोली खेलो पापा ।

ये काम भी था ही निभाना,
रही रचना बिन रची पड़ी;
जिम्मेदारी और भाग दौड़ मे,
कलम मेरी यूँ बंधी है पड़ी ।

देर रात अब चहुँ ओर शांति,
अब कुछ न कुछ रच ही दूँ,
निद्रा देवी तब आकर बोली,
गोद में आ सर रख भी दूँ ।

सो गया मैं, सो गई भावना,
रचनामत्कता सुन्न रही खड़ी;
आँख तरेरते शब्द हैं घूरते,
कलम मेरी यूँ बंधी है पड़ी ।

हर दिन की है एक कहानी,
जीवन का यही किस्सा है;
अंदर का कवि अंदर ही है,
वह भाग-दौड़ का हिस्सा है ।

जिम्मेदारी के बोझ के तले,
दबी है कविता बड़ी-बड़ी;
काम सँवारता चला हूँ लेकिन,
कलम मेरी यूँ बंधी है पड़ी ।

Sunday, September 27, 2015

मेरे दिल आज ये बता दे

मंजिल है कहीं और तेरी पर रस्ता ये कोई और है,
मेरे दिल आज ये बता दे, तू जाता ये किस ओर है ।

बेपरवाह गलियों में भटक रहा, क्या तेरे सनम का ठौर है,
मेरे दिल आज ये बता दे, तू जाता ये किस ओर है ।

रुसवा हो जमाने से, आँखों से बारिश बड़ी जोर है,
मेरे दिल आज ये बता दे, तू जाता ये किस ओर है ।

धुंधलाती यादें फिर उकरते ही, चहका तेरा पोर पोर है,
मेरे दिल आज ये बता दे, तू जाता ये किस ओर है ।

रुलाती हुई इस तमस के बाद, जगाती हुई एक भोर है,
मेरे दिल आज ये बता दे, तू जाता ये किस ओर है ।

तू बंधा पड़ा है जाने कबसे, अनदेखी सी वो डोर है,
मेरे दिल आज ये बता दे, तू जाता ये किस ओर है ।

कभी हंसती कभी रोती ध्वनि, क्या तेरा ही ये शोर है,
मेरे दिल आज ये बता दे, तू जाता ये किस ओर है ।

देखता हसरतों से रस्ते को, चांद ज्यों देखता चकोर है,
मेरे दिल आज ये बता दे, तू जाता ये किस ओर है ।

Friday, July 31, 2015

जब भी तेरी याद है आई

जब भी तेरी याद है आई,
आँखों ने बूँदे छलकाई,
सिहर उठा हर वक्त तन व मन,
जब भी तेरी याद है आई ..

तेरे मेरे प्यार के वो पल,
न जाने कैसे गए पिघल,
तड़प उठे जज्बात हृदय के,
जब भी तेरी याद है आई ..

दूर तो मुझसे हुई कई पल,
दिल से पर कहाँ पाई निकल,
होंठ मंद ही मंद मुसकाए,
जब भी तेरी याद है आई ..

बिन तेरे ये जग है सूना,
तेरे भी दिल में मैं हूँ ना,
तेरे और नजदीक हूँ आया,
जब भी तेरी याद है आई ..

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप