मेरे साथी:-

Thursday, March 24, 2016

जोगिड़ा सारा रा रा

जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

कांग्रेस को पड़ गई, मोदी की यूँ मार,
कांग्रेस को पड़ गई, मोदी की यूँ मार,
राहुल खुद को भूल गए, याद कन्हैया कुमार ।

बोलो हय्या हय्या हय हय ।
जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

दिल्ली वालों ने देखी, टेढ़ी मेढ़ी चाल,
दिल्ली वालों ने देखी, टेढ़ी मेढ़ी चाल,
बड़ा नौटंकीबाज है,  नाम है केजरीवाल ।

बोलो हय्या हय्या हय हय ।
जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

शिक्षक को वेतन नहीं, सूना है त्योहार,
शिक्षक को वेतन नहीं, सूना है त्योहार,
ओवन गिफ्ट में बांट रही, चोर नीतिश सरकार ।

बोलो हय्या हय्या हय हय ।
जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

माया हाथी पर चढ़ी, लड़ने को तैयार,
माया हाथी पर चढ़ी, लड़ने को तैयार,
नाव बीच में अटक पड़ी, मिले नहीं पतवार ।

बोलो हय्या हय्या हय हय ।
जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

एक समस्या और यहाँ, आकर हो गया खड़ा,
एक समस्या और यहाँ, आकर हो गया खड़ा,
छोटका बेटा लालू का, है बड़का से बड़ा ।

बोलो हय्या हय्या हय हय ।
जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

कटप्पा ने बाहुबलि को, मार दिया जनाब,
कटप्पा ने बाहुबलि को, मार दिया जनाब,
क्यों मारा ये आज तक, मिला नहीं जवाब ।

बोलो हय्या हय्या हय हय ।
जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

थूर देखे एक में, सिंह भगत का नूर,
थूर देखे एक में, सिंह भगत का नूर,
भौजी जी की मौत की पहले, बात बको हुजूर ।

बोलो हय्या हय्या हय हय ।
जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

मोदी ने बस दो साल में, दिया है सबको हिला,
मोदी ने बस दो साल में, दिया है सबको हिला,
देशद्रोही कीड़े निकले, बिल से बिल बिला ।

बोलो हय्या हय्या हय हय ।
जोगिड़ा सारा रा रा, जोगिड़ा सारा रा रा ।
वाह भाई वाह वाह, वाह खिलाड़ी वाह वाह ।

होली हे !!!!

-प्रदीप कुमार साहनी

7 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (25-03-2016) को "हुई होलिका ख़ाक" (चर्चा अंक - 2292) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    रंगों के महापर्व होली की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  2. रंगोत्सव के पावन पर्व पर हर्दिक शुभकामनायें...सार्थक प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत बढ़ियाँ पोस्ट है
    Internet Day - Internet Ki Jankari Hindi Me

    ReplyDelete

कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप