मेरे साथी:-

Saturday, September 24, 2011

सूखे नैन


नहीं आते आंसू,
सुख गया सागर,
इतना बहा कि अब
इंतज़ार में तेरे
मेरे सूखे नैन |

याद है मुझको
तेरा वो रूठना,
दो बुँदे बहाके
तुझे मना थी लेती,
झर गई वो बूंदें
इंतज़ार में तेरे
मेरे सूखे नैन |

आंसू नहीं मोती हैं
तुम्ही तो थे कहते,
एक भी ये मोती
तुम बिखरने नहीं देते,
खो गए वो मोती
इंतज़ार में तेरे
मेरे सूखे नैन |

वर्दी पहने जब निकले थे
दी मुस्कान के साथ विदाई,
आँखों में था पानी
दिल रुलाता था जुदाई,
सुख गया वो पानी,
इंतज़ार में तेरे
मेरे सूखे नैन |

तब भी बहुत बहा था
जब ये खबर थी आई
देश रक्षा में तुने
अपनी जान है लुटाई,
पर अब नहीं बहते,
इंतज़ार में तेरे
मेरे सूखे नैन |

जानती हूँ मैं
तुम नहीं हो आने वाले,
पर ये दिल ही नहीं मानता
तेरा इंतज़ार है करता,
करवटें बदल रोते-रोते,
इंतज़ार में तेरे
मेरे सूखे नैन |

20 comments:

  1. बेहद खूबसूरत रचना और सुंदर भावाभिव्यक्ति. शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर , सार्थक रचना , सार्थक तथा प्रभावी भावाभिव्यक्ति , ब धाई

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर , सार्थक रचना , सार्थक तथा प्रभावी भावाभिव्यक्ति , ब धाई

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर , सार्थक रचना , सार्थक तथा प्रभावी भावाभिव्यक्ति , ब धाई

    ReplyDelete
  5. प्रस्तुति स्तुतनीय है, भावों को परनाम |
    मातु शारदे की कृपा, बनी रहे अविराम ||

    ReplyDelete
  6. उफ़ बेहद मार्मिक चित्रण किया है उस हकीकत का जिस के बारे मे सब सिर्फ़ सुना करते है यूं लगा जैसे सामने घटित हो रहा हो।

    ReplyDelete
  7. आपका धन्यवाद सोनु जी |

    ReplyDelete
  8. रचना जी आभार |

    ReplyDelete
  9. शुक्ला जी आपका धन्यवाद |

    ReplyDelete
  10. रविकर जी आपका धन्यवाद |

    ReplyDelete
  11. आपका आभार वन्दना जी |

    ReplyDelete
  12. धन्यवाद आपका महेश जी |

    ReplyDelete
  13. bahut sunder, dil ko chune wali...

    ReplyDelete
  14. रचना मन को भिगो गई.बहुत ही मार्मिक.

    ReplyDelete
  15. एक बार फिर आपके शब्द कौशल ने मन्त्र मुग्ध कर दिया...नमन है आपकी लेखनी को...अद्भुत

    नीरज

    ReplyDelete
  16. पूनम जी आपका आभार |

    ReplyDelete
  17. अरुण जी बहुत बहुत धन्यवाद |

    ReplyDelete
  18. नीरज जी आभार | इसी तरह स्नेह बनाये रखें और ब्लॉग में आते रहें |

    ReplyDelete

कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप