मेरे साथी:-

Monday, May 9, 2011

चल एकल

थक कर अब न बैठ तू, है दूर नहीं अब मंजिल,
हो कोई नहीं जब साथी, पथ पर चल तू एकल ।

तिमिर तम हो चहुं ओर, दीपक तू कर उज्ज्वल,
सह राही की राह न देख, पथ पर चल तू एकल ।

हिम्मत को न हार तू, धैर्य रख हो सबल,
आशावान, कर्तव्यनिष्ठ बन, पथ पर चल तू एकल ।

कष्टों से भयभीत न हो, भय कर देगा निर्बल,
सहनशील और सत्यशील हो, पथ पर चल तू एकल ।

राह अगर न दृष्य हो, गढ़ अपनी राह तू निकल,
दृढ निष्चय कर बढ़ चल, पथ पर चल तू एकल ।

No comments:

Post a Comment

कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप