मेरे साथी:-

Friday, July 31, 2015

जब भी तेरी याद है आई

जब भी तेरी याद है आई,
आँखों ने बूँदे छलकाई,
सिहर उठा हर वक्त तन व मन,
जब भी तेरी याद है आई ..

तेरे मेरे प्यार के वो पल,
न जाने कैसे गए पिघल,
तड़प उठे जज्बात हृदय के,
जब भी तेरी याद है आई ..

दूर तो मुझसे हुई कई पल,
दिल से पर कहाँ पाई निकल,
होंठ मंद ही मंद मुसकाए,
जब भी तेरी याद है आई ..

बिन तेरे ये जग है सूना,
तेरे भी दिल में मैं हूँ ना,
तेरे और नजदीक हूँ आया,
जब भी तेरी याद है आई ..

Wednesday, July 29, 2015

रिश्ते- "तब और अब"

 एक वो जमाना था कभी, आज ये एक जमाना है,
तब पास रहने की इच्छा थी, अब दूर रहने का बहाना है..

अपनो के नजदीक थे तब, अब रिश्ते बस निभाना है,
तब वक्त बिताना भाता था, अब देख नजर चुराना है..

खुशियाँ ही तब चाहत थी,अब काम-दाम पे निशाना है,
तब रिश्तों को चमकाना था, अब बस कैरियर को बनाना है..

अहम थे तब जज्बात सभी, अब बना बनाया ढहाना है,
मिल जुल कर तब रहना था, अब अपनी डफली बजाना है..

तब आँख बंद हो भरोसा था, अब हर बात पे आजमाना है,
कथनी तब कुछ और ही थी, अब करनी अलग दिखाना है..

काश जो था तब फिर अब भी हो, फिर वैसे सब कुछ सजाना है..
हर अपनों को फिर जोड़ना है, हर रुठे हुए को मनाना है.

Wednesday, July 1, 2015

पिता

वट वृक्ष सा खड़ा हुआ वह शख्स पिता कहलाता है,
सामने हर संकट के होता, जो संतान पे आता है..

जिम्मेदारी के बोझ तले वो दब अक्सर ही जाता है,
हर भावों से भरा हृदय पर भावशून्य दर्शाता..

संतान के सुख में खुश होता, संतान के गम में रोता है,
माँ रो लेती फूट कर कभी, पिता सुबक रह जाता है..

हर अपनों की हर एक खुशी ढूँढ ढूँढ कर लाता है,
हर कष्टों को कर समाहित, कष्टरहित कर जाता है..

ऊँगली धर चलना सिखलाता, काँधे पे भी बिठाता है,
हर डाँट में थपकी होती, जीना वही सिखाता है..

हर मोड़ पर राह दिखाता, वो इस जनम का दाता है,
वट वृक्ष सा खड़ा हुआ वह शख्स पिता कहलाता है...

Sunday, May 24, 2015

हे हनुमत् !!

पूजूँ, मैं तो तुझे संग राम ,
हे हनुमत, कर देना कल्याण;
भज लूँ, दिन दोपहर व् शाम,
हे हनुमत, कर देना कल्याण ।

राम कृपा सदा साथ तुम्हारे,
तुम हरना प्रभु कष्ट हमारे,
देना, निज भक्ति का दान,
हे हनुमत, कर देना कल्याण ।

हर काम किये बन भक्त राम के,
मुझे देना बुद्धि मूढ़ जान के,
प्रभु, रख लेना मेरा मान,
हे हनुमत, कर देना कल्याण ।

तुम तो हो प्रभु संकटमोचन,
रखना मुझपे कृपा के लोचन,
तुझको, नमन करूँ हनुमान,
हे हनुमत, कर देना कल्याण ।


पूजूँ, मैं तो तुझे संग राम ,
हे हनुमत, कर देना कल्याण;
भज लूँ, दिन दोपहर व् शाम,

हे हनुमत, कर देना कल्याण ।

Monday, May 11, 2015

गम के आंसूं

(डायरी से एक और रचना )

अजीब सी ये अपनी दास्ताँ है बनी,
चंद लम्हें जिंदगी के घायल कर गए |

जीवन के दौड़ में बहुतो ही मिले,
कुछ साथी बने कुछ परे कर गए |

चार पल की ख़ुशी, जिंदगी भर का गम
ये चार पल की खुशियों से, बेदखल कर गए |

अकेला ही था, अकेला ही रहा,
साथ दिया जिसने खुद एकल कर गए |

जिन हाथों को अपना, समझा था मैंने,
वो हाथ ही हमें खाली हाथ कर गए |

दर्द ही मिला, अपनों से अक्सर,
ठीक समझा किसी ने, कुछ गलती कर कर |

अकेलेपन में कुछ जब तड़प उठे हम,
तो अपने ही हमसे, शिकवा कर गए |

वक़्त को समझने की कोशिश तो की,
पर वे लम्हें ही हमें नासमझ कर गए |

कम न कर पाया जिंदगी के दर्द,
गम के आंसूं दिल को पागल कर गए |

आंसूं न बहायें, जो गम में हमने,
तो गम को हम अपने नाराज कर कर गए |

03.08.2005 

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप