मेरे साथी:-

Wednesday, April 30, 2008

बेवफा

(ये कविता उन भाइयों के लिए है जिसे प्यार के बदले में बेवफाई मिली, ये उनके दिल की आवाज को बयां कर रहा है।)

समझा था मैंने तुझे वफ़ा की देवी,
पर बेवफाई की जीवित मूरत हो तुम,
सच है की तुम बहुत ही हसीं हो,
पर दिल से बहुत बदसूरत हो तुम।

कदर अपने दिल की गवाँ ली मैंने,
प्यार किया तुमसे, सोचा मुकद्दर हो तुम;
न समझी तुमने दिल की हालत को मेरी,
नासमझ कहूँ या बिल्कुल बेकदर हो तुम।

दिल्लगी को तेरी दिल की लगी समझा,
संगदिलों की टोली में भी सिरमौर हो तुम;
अलग ही लिया तेरी इशारों का मतलब,
नासमझ हूँ मैं पर कुछ और हो तुम।

दिल टूटने से पहले ही आवाज आ गई,
बर्बाद किया, कहती हो मेरा यार हो तुम?
आग तो लगी है इस दिल में बहुत,
पर कैसे कहूँ मेरा दिलदार हो तुम।


सोचता हूँ छोड़ दूँ यूं घुट-घुट कर जीना,
पर रास्ते की सबसे बड़ी दीवार हो तुम;
जानता हूँ तू बेमुरब्बत है लेकिन, भूलूँ कैसे?
आख़िर पहला प्यार हो तुम।


हंसती हो तुम, जब जब रोता हूँ मैं,
दोस्त तो हो नहीं शायद रकीब हो तुम;
ना मिलेगा मुझसा फ़िर चाहने वाला कोई,
ठुकराया है मुझको बदनसीब हो तुम।

Monday, April 28, 2008

मैं कौन?

इंसानों की बस्ती में एक अदना-सा इंसान हूँ मैं,
सबकी तरह इस दुनिया में बस कुछ दीन का मेहमान हूँ मैं।

मस्ती ही है फितरत मेरी, हर गम से अनजान हूँ मैं,
गम लेकर हूँ खुशियाँ देता, अपनों की पहचान हूँ मैं।

नए दौर की झलक भी मुझमे, पुरखों का भी मान हूँ मैं,
सत्य-मार्ग से डिगा नहीं हूँ, ख़ुद का ही अभिमान हूँ मैं।

पत्थर को जो मोम बना दे, जलता हुआ वो आग हूँ मैं,
मानस पटल पे छ जाता हूँ, यादों का एक भाग हूँ मैं।

दलदल से होकर गुजरूं पर फंसता नहीं वो घाघ हूँ मैं,
दिख जाए कुछ दाग भले पर बिल्कुल ही बेदाग हूँ मैं।

जीवन को मैं प्रेम से तोलूं, इसके लिए गंभीर हूँ मैं,
पथ में भले निराशा मिले पर आशा के लिए धीर हूँ मैं।

साथ हो जिसका सुखद ही हरदम, वो यारों का यार हूँ मैं,
आशा टिकी है सबकी मुझ पर, कईयों का आसार हूँ मैं।

तिमिर तम को दूर हटाऊं, ज्योति दे वो दीप हूँ मैं,
भटके हुए को राह दिखाऊँ, निश्चय ही "प्रदीप" हूँ मैं।

Wednesday, April 23, 2008

हरे राम का तोता

आग, पानी से दूर ही रहो,
एक जलाती, एक डुबाती  है;
मत मोलो खतरा,
बोले, हरे राम का तोता।

डर, आलस के पास न जाओ,
एक रोकती, एक रुकवाती है;
आए खतरा तो लडो,
बोले, हरे राम का तोता।

पैसा, लड़की को समझ से झेलो,
एक भागती, एक भगाती है;
जानकारी ही बचाव,
बोले, हरे राम का तोता।

प्यार, दोस्ती को मिक्स मत करो,
एक सवांरता, एक बचाता है;
दोनों का दरकार,
बोले, हरे राम का तोता।

नशा, पढ़ाई के अंत को जानो,
एक गिराती, एक उबारती है;
नशा नहीं थोड़ा भी,
बोले, हरे राम का तोता।

गम, खुशी के भेद को समझो,
 एक रुलाती, एक हँसाती है;
मस्ती ही हो फितरत,
 बोले, हरे राम का तोता।

Tuesday, April 22, 2008

यंग इंडिया

कल तक जो था नामुमकिन,
उसको भी आसान कर दिया;
जोश और जूनून से भरी,
यह है नई यंग इंडिया।

हर रोज नई तरकीब निकाले,
हर रोज नया एक खोज करे;
शार्टकट में हर काम करने वाली,
यह है नई यंग इंडिया।

पीढियों की जिंदगी से उब सी चुकी,
लोअर लिविंग को गुड बाय कह दिया;
नयापन और नई ताजगी के साथ,
यह है नई यंग इंडिया।

जातिवाद, धर्मभेद नहीं कुछ,
हर नियम को लगभग बदल ही दिया;
अलग सोच के साथ बिल्कुल मनमौजी,
यह है नई यंग इंडिया।

अपनी सभ्यता रास न आती,
पाश्चात्य को ही अपना बना लिया;
फैशन और चकाचौंध की मारी,
यह है नई यंग इंडिया।

दोस्ती के नए तरीके और बहाने खोजती,
मोबाइल और नेट से ही सबकुछ कर लिया;
विपरीत लिंग के पीछे पागल-सी,
यह है नई यंग इंडिया।

गंभीरता नाम की अब चीज़ न कोई,
मस्ती को ही फितरत कर लिया;
क्रिकेट और फिल्मों की दीवानी,
यह है नई यंग इंडिया।

Friday, April 18, 2008

याद में उसके

याद में उसके जीवन मरण बन गया,
गम का चादर मेरा कफ़न बन गया;
जलती रही सांसे, सुलगते रहे अरमान,
दूर रहकर जीना अब तड़पन बन गया।

कम हुई आस जब पाने की उसको,
नस-नस का खून जैसे अगन बन गया;
गम इस काले संसार में देखो,
ठंडा हवा का झोंका गर्म पवन बन गया।

याद कर उसको छलकती हैं आँखें,
आन्हें भरते जीना अब चलन बन गया;
नाम लेकर उसका जख्मों को सीना,
अश्कों को पीना ही लगन बन गया।

यादों की दुनीया गम से भरी पड़ी,
अंत नहीं जीसका वो गगन बन गया;
एक ही तस्वीर अपने मन में लीये,
यादों में उसके मैं मगन बन गया।

पलकों पर लीये अश्कों का भार,
हर लम्हा अन्तीम चरण बन गया;
गम के आग में कुछ ऐसा तप,
तन मेरा प्राण रहीत बदन बन गया।

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप