मेरे साथी:-

Saturday, May 14, 2011

ऊफ्फ ये गर्मी!!!

मौसम की ऱौद्रता हुआ अब बेहाल करने का सामान,
जो जितना गरीब है वो उतना परेशान।

महलों वाले जेनरेटर और ए.सी. में सोते है,
आमलोग ही बस पशीने में खुद को भींगोते हैं।

भूतल का जल कहने लगा- भई माफ करो मैं नीचे चला,
आसमान को मत देखो, ये मेघ भी मुँह फेर निकला।

नेतागण तो इस गर्मी भी हाथ सेंकते जाते है,
जनता की कमाई खाते है और उसी को रुलाते जाते है।

विद्युत का हालत वैसा है, यह भी कभी सुलहा है?
बिजली विभाग परेशान बेचारा घोटालो में उलझा है।

मौसम और सरकार की मार बस आमजन को तड़पाती है,
ऊफ्फ ये गरमी, आह ये वर्षा, हाय ये सर्दी सताती है।

Tuesday, May 10, 2011

माँ

जीवन की रेखा की भांति जिसकी महत्ता होती है,
दुनिया के इस दरश कराती, वह तो माँ ही होती है |

खुद ही सारे कष्ट सहकर भी, संतान को खुशियाँ देती है,
गुरु से गुरुकुल सब वह बनती, वह तो माँ ही होती है |

जननी और यह जन्भूमि तो स्वर्ग से बढ़कर होती है,
पर थोडा अभिमान न करती, वह तो माँ ही होती है |

"माँ" छोटा सा शब्द है लेकिन, व्याख्या विस्तृत होती है,
ममता के चादर में सुलाती, वह तो माँ ही होती है |

संतान के सुख से खुश होती, संतान के गम में रोती है,
निज जीवन निछावर करती, वह तो माँ ही होती है |

शत-शत नमन है उस  जीवट को, जो हमको जीवन देती है,
इतना देकर कुछ न चाहती, वह तो माँ ही होती है |

Monday, May 9, 2011

चल एकल

थक कर अब न बैठ तू, है दूर नहीं अब मंजिल,
हो कोई नहीं जब साथी, पथ पर चल तू एकल ।

तिमिर तम हो चहुं ओर, दीपक तू कर उज्ज्वल,
सह राही की राह न देख, पथ पर चल तू एकल ।

हिम्मत को न हार तू, धैर्य रख हो सबल,
आशावान, कर्तव्यनिष्ठ बन, पथ पर चल तू एकल ।

कष्टों से भयभीत न हो, भय कर देगा निर्बल,
सहनशील और सत्यशील हो, पथ पर चल तू एकल ।

राह अगर न दृष्य हो, गढ़ अपनी राह तू निकल,
दृढ निष्चय कर बढ़ चल, पथ पर चल तू एकल ।

Friday, April 8, 2011

देश तुम्हारे साथ है अन्ना

भ्रष्टाचार पर तीर की भाँति,
अन्ना आँधी चल निकली है।
भ्रष्टाचारियों!! सावधान अब,
जनता भी जगने चली है।

लोकपाल बिल हो मंजूर,
जनता की भी भागेदारी हो।
सख्त नियम और सख्त कदम हो,
भ्रष्टों की न साझेदारी हो।

हाथ से हाथ जुड़ते ही रहे,
देशहित में सब साथ हो चलें।
यह आँधी बस कामयाब हो,
हम अन्ना के हाथ बन चलें।

देशभक्ति के भाव को दिल में,
फिर से अब जगाना होगा।
गोरों को गाँधी ने खदेड़ा,
हमे अपनो को भगाना होगा।

अन्ना ने जो दी है ज्वाला,
इसे अग्नि बनाना होगा।
अन्ना के संग सर उठाकर,
भ्रटाचार जलाना होगा।

क्रांति की अगणित मशालें,
अब हमारे हाथ है अन्ना।
तुम अकेले नहीं हो यहाँ,
देश तुम्हारे साथ है अन्ना।


भारत माता की जय।

Thursday, April 7, 2011

जीत लिया हमने जहाँ

क्रिकेट की दुनिया के सिरमौर हो गए,
कन्गारुई बादशाहत खो गई कहाँ;
लहराया तिरंगा अब दुनिया में यारों,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ|

सचिन का सपना अब पूरा हुआ,
वर्षों का सुखा आज मिटा यहाँ;
धोनी बन उभरा है अगला कपिल,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ|

खुशी के आँसू हर आँखों में आए,
गदगद हो झुमे सब जहाँ-तहाँ;
गौरव में सर फिर ऊचाँ उठा,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ|

टेस्ट के बादशाह तो हम पहले ही थे,
एकदिवसीय के अब हुए शहंशाह;
सानी हमारी हर एक ने मानी,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ

युवी की रौनक, सचिन की चमक,
धोनी की धमक में खोया जहाँ;
विराट, गंभीर,जहीर के दम पे,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ .

जश्न-ए-विजय है बदस्तुर जारी,
भारतीय गौरव गाथा में डूबी फिजा;
गर्व से बोलो, अब विश्व कप है अपना,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ .

Tuesday, February 15, 2011

कविता

" जब कवि का उर बिंध जाता है अचूक वेदना के सर से,
तब झर-झर कविता बहती है कवि के अंतर से |"

ये कविता क्या है? मानव ह्रदय का उदगार है,
भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक रूप है,
और पूरी श्रृष्टि का इसमें समाहार है|
जब उर में कोई अमिट और करुण वेदना का संचार होप्ता है,
उसमे विचारों और भावनाओं का अम्बार होता है,
तब आँखों से नीर का बहाव और ह्रदय से कविता का उदभव होता है;
सब कुछ सरल अभिव्यक्ति होती है कुछ ना इसमें वैभव होता है|

ह्रदय की कोई बात जब होठों तक आकर अटक जाती है,
कविता बनकर तब वह स्वयं बाहर उमड़ जाती है|
मुख्यतः प्राकृतिक सौंदर्य और भावना ही इसका मुख्य आधार होता है,
पुरे ब्रह्माण्ड में ही कविता का विस्तार होता है|
रवि की किरण की भी जहाँ अक्षमता होती है,
वहां भी पहुचने की इसमें क्षमता होती है|

इसे शब्दों में बांधने की कोशिश एक बहुत बड़ी गुश्ताखी है,
मैं ये कर रहा हूँ पर पहली गलती के लिए माफ़ी है|
कलम-कागज़ से वर्णित करना अगर इतना ही सरल होता,
लाखों तर गए होते और किसी एक को महान कहना विरल होता|
छोड़ रहा हूँ कोशिश इसे वर्णित और अलंकृत करने को शब्द नहीं हैं,
यह स्वयं इतना विस्तृत और लोकचर्चित है की कुछ और कहने की जरुर नहीं है|

मोमबत्ती

एक मोमबत्ती जलती जाती,
जल-जल के कुछ कहती जाती;
ताप में खुद को पिघलाती,
रौशन जहाँ को कर जाती|

एक धागे से संजोग बनाती,
अद्भुत लौ ये दिखलाती;
तूफ़ान से अगर ये लड़ जाती,
जब तक न बुझे लडती जाती|

हर मानव को कुछ सिखलाती,
मानवता का ये पाठ पढ़ाती;
परहित ही सर्वोपरि है,
खुद जलकर सबको बतलाती|

हर कष्ट को खुद ही सह जाती,
औरों का भला करती जाती;
क्षण-क्षण विलुप्त होती जाती,
पर हर पल को दहका जाती|

हर किरणें उसकी समझाती,
लड़ने का बल ये दिलवाती;
अंतर्मन में उल्लास ये भरती,
खुशियों के दरश ये करवाती|

माना की ये गलती जाती,
पर पुनः पुनः जमती जाती;
उठ-उठ कर तुम लड़ते जाओ,
इस जोश को हममे भर जाती|

Monday, February 14, 2011

समय का आतंक

सन्नाटे को चीरती हुई एक आवाज सी आती है,
मन थोड़ा भयभीत पर एक खौफ जगा जाती है।
हृदय उद्वेलित हो उठता है, हर रोम उसक सा जाता है,
ये कौन-सी ऐसी विपदा है या कोई अनर्गल बातें है,
ये कौन-सा ऐसा भय है जो दिकभ्रांत कर जाता है।
ये आवाज नहीं बस खौफ है जो अंतर्मन में व्याप्त है।
जोश विडंबित बैठा है और सुस्त भुजायें सोई हैं।
काल पे कोई जोर नहीं,ये काल का ही कमाल है;
ये जाल बड़ा ही उत्कृष्ट है,है ये समय का आतंक।


है काल का ये रौद्र रूप एक अदना मानव क्या करे?
भयाक्रांत हो निर्जीव-सा माटी का मूरत क्या करे?
हर 'लम्हा' इसके सैनिक हैं, हर 'कष्ट' ही इसका वार है।
भाग्योदय का सोचे कैसे? ये भाग्य भी इसके वश में है।
है घेर रखा चहुँ ओर से, ये बड़ा विलक्षण पहरा है।
हर एक क्षण आतंकित है, पल-पल डर से ठहरा है।
'सोच' तो कुंठित हो चुका, और जंग लगी है 'समझ' में।
ये दोष नहीं अपना कोई, ये भाग्य और काल का चाल है;
ना हो सकता कुछ भी भला, है ये समय का आतंक।

(सब कहते है "टाईम अच्छा नही चल रहा यार"। उसी स्थिति का मैने चित्रण करने की कोशिश की है।)

Friday, February 11, 2011

प्रेमोत्सव या प्रेम का व्यापार

आज सुबह समाचार पत्र पर अचानक से नजर पड़ी,
"वेलेनटाईन डे की तैयारी" शीर्षक कुछ अटपटा सा लगा।
हृदय मे कुछ दुविधा उठी,
मन ही मन मै सोचने लगा|

वेलेनटाईन डे के नाम पर ये क्या हो रहा है?
कई फायदा उठा रहे है कईयों का कारोबार चल रहा है।
एक खाश दिन को प्रमोत्सव पता नहीं किसने चुना,
प्रेम अब हृदय से निकल के बाजार मे आ गया है।
व्यापारीकरण के दौर मे प्यार भी व्यापार हो गया है।
ग्रिटिंग्स कार्ड, बेहतरीन गिफ्ट्स, यहाँ तक की फूलो के भी दाम है
हर चीज अब खाश है बस प्रेम ही आम है।

कुछ इसे मनाने की जिद मे अड़ते रहते है,
कुछ संस्कृति के नाम पे इसे रोकने को लड़ते रहते है।
पर सोचने वाली बात है कि सच्चा प्रेम है कहाँ पे?
पार्क में घुमना, होटल में खाना प्रेम का ही क्या रूप है?
भेड़ों की चाल में शामिल हो जाना ही जिन्दगी है तो,
ऐसी जिन्दगी में सोचने की जगह ही कहाँ है?

अगर सच्चा प्रेम है तो क्या उसका कोई खाश दिन भी होता है?
हर दिन क्या प्रेम के नाम नहीं हो सकता?
क्या मानव होकर हर दिन हम मानव से प्यार नहीं कर सकते?
हर दिन किसी  से या देश से प्यार का इजहार नहीं कर सकते?
जो भी हो पर मष्तिष्क की स्थिति यथावत ही है,
मतिभ्रम है और ना थोड़ी सी राहत ही है।
पर किसी न किसी को तो सोचना ही होगा,
आगे आके गलतियों को रोकना ही होगा|
मष्तिष्क मे आया कि जेहन मे ये ना ही आता तो अच्छा था।

क्रिकेट का खुमार

हर कोई है खोया आज क्रिकेट के खुमार में,
जकड़े गये हैं सब आज विश्व कप के बुखार में।

प्रेमोत्सव के उत्साह में भी थोड़ी-सी कमी आई है,
विभिन्न दलों के गणित में सबने अकल लगाई है।

राह की हर मुश्किल को अब भारत कुचलता जायेगा,
बड़बोलेपन वाला हर दल अब तो फिसलता जायेगा।

धोनी, विरेन्द्र, गौतम, भज्जी और युवी पे दाव है,
सचिन, जहीर, पठान का पावर दिख जाये बस चाव है।

अश्विन, नेहरा, श्रीशंत, चावला, मुनाफ हैं बेताब से,
सुरेश रैना, विराट कोहली उभरेंगे तेजाब से।

हर शख्स समीक्षक बन गया, लगा है समीक्षा में,
अपना भारत विजयी बने, दिन रात कटे इस इच्छा में|

एक-एक दिन का इंतजार अब बेहाल कर चला है,
विश्व कप की आशा सबको निहाल कर चला है।

क्रिकेट की दीवानी जनता ईश्वर से मनोहार में लगी है,
अपने लाडले "सैनिकों" को शुभकामना के गुहार में लगी है।

क्रिकेट के खुमार को दिल में धर्म-सा संजोए हैं,
एक सूत्र की तरह यह पूरे राष्ट्र को पिरोए है।

कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर, हर किसी की तमन्ना है,
गुजरात और असम सब सोचे की विश्वकप अब अपना है।

खुमार ये रग-रग में सबके सर चढ़के बोलता है,
स्कोर पुछके किससे भी रन रेट को हरकोई तोलता है।

खुशी है कि यूँ कटुता पे ब्रेक तो हो जाता है,
हर जाति हर धर्म का दिल आज एक तो हो जाता है|

Wednesday, January 26, 2011

सबसे विराट गणतंत्र हमारा

सच है कि हर जन-गन-मन आज प्याज के आँसू रोता है,
पर ये भी सच कि अपना भारत सूरज बन चमकता है।

नेता,अफसर शासक में कुछ सच है कि हैं भ्रष्टाचारी,
कठिन डगर में लेकिन फिर भी ऊँची हुई मसाल हमारी।

सौ कोटि हम हिन्दुस्तानी सौ टुकड़ों में रहते हैं,
पर सौ कोटि हम एक ही बनके दुनिया का ताज पहनते हैं।

नई दुल्हन को बिठाये हुए लुट जाए कहार की ज्यों पालकी,
चंद लोगों ने कर रखी है आज हालत त्यों हिन्दुस्तान की।

सामरिक,आर्थिक,नैतिक बल में भारत जैसा कोई नहीं है,
धर्मनिरपेक्षता,एकता,अखंडता,मानवता में हमसा कोई नहीं है।

खेल जगत में उदीयमान हिन्द भारत भाग्य विधाता है,
हर क्षेत्र में मजबूत ये धरिनी, महिमा हर कोई गाता है।

पूरब से लेके पश्चिम तक है साख फैलाये जनतंत्र हमारा,
हर एक देश ने माना लोहा, है सबसे विराट गणतंत्र हमारा।

( इस गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
हम सबको एक भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए।
मेरा देश महान। )

Thursday, January 20, 2011

क्यों मिलती नहीं है मौत भी

जिंदगी भी यहाँ साँस लेने को तरसती है,
खुशी भी खुद नाखुश है,
गरीबों को महँगाई मिली है,
क्यों मिलती नहीं है मौत भी।

हौसले वाले भी पस्त पड़े हैं,
साहस भी भयभीत है,
हर राह बड़ा ही दुष्कर है,
क्यों मिलती नहीं है मौत भी।

जीत स्वयं हारा खड़ा है,
सरकार ही लाचार है,
हर तरफ से बस भय मिला है,
क्यों मिलती नहीं है मौत भी।

महँगाई डायन बनी हुई है,
सुकून ही स्वयं बेचैन है,
दो रोटी गर मिलती नहीं है,
क्यों मिलती नहीं है मौत भी।

व्यवस्था ही अव्यवस्थ है,
स्वस्थता पूरी अस्वस्थ है,
मौसम की भी मार लगी है,
क्यों मिलती नहीं है मौत भी।

आँसुओं का सागर भी सुखा पड़ा है,
लाश बनके सब चल रहे हैं,
जिंदगी गर मिलती नहीं तो,
क्यों मिलती नहीं है मौत भी।

गरीबी भी शर्मिंदा है,
लोग किसी तरह जिंदा हैं,
हरपल की असुरक्षा मिली है,
क्यों मिलती नहीं है मौत भी।

कोई नहीं जो समस्या देखे,
सब अपना हित साधते है,
आम जन को गर राहत नहीं तो,
क्यों मिलती नहीं है मौत भी।

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप