मेरे साथी:-

Thursday, February 11, 2016

ॐ -हे भोलेनाथ- ॐ


हे भोलेनाथ मैं करुँ निवेदन,
आप हो दानी, मैं अकिंचन ।

आप नाथ हो हे त्रिपुरारी,
दास हूँ मैं भोले भंडारी ।



सत्य, शिव और आप हैं सुन्दर,
पूजे जिनको स्वयं ही इंदर ।

अवढर दानी आप को माने,
तनिक हमारे कष्ट भी जाने ।

शिवा समेत कैलाश विराजे,
नाग गला, चन्द्र शीष में साजे ।

महादेव हे हर-हर, हर-हर,
कृपा बनाना नाथ डमरूधर ।

बंदऊँ हे त्रिनेत्र के स्वामी,
चरण वंदना अंतर्यामी ।

कालों के भी काल आप हो,
भूतनाथ विशाल आप हो ।

सोमनाथ हे, आप रामेश्वर
आस बड़ी है, हे परमेश्वर ।

ॐ नम: शिवाय कहूँ मैं,
बिगड़ी दो बनाय कहूँ मैं ।

भक्तों पर सदा कृपा है डाली,
झोली मेरी भी जाय न खाली ।

-प्रदीप कुमार साहनी

1 comment:

कृपया अपनी टिप्पणी दें और उचित राय दें | आपके हर एक शब्द के लिए तहेदिल से धन्यवाद |
यहाँ भी पधारें:-"काव्य का संसार"

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप